एक बूंद की कीमत तब समझ आती है जब प्यास हद से गुजर जाती है
जल की कीमत दे दो।
जल, यानी पानी, हमारी ज़िन्दगी का आधार है। बिना पानी के कोई भी जीवन संभव नहीं। पृथ्वी पर जितनी भी जीवधारियाँ हैं, वे जल पर ही निर्भर हैं। लेकिन क्या हम सच में समझ पाते हैं कि जल की कीमत क्या है? क्या हम उसकी कदर करते हैं या उसे बर्बाद करते रहते हैं?
जल की अनमोलता
पृथ्वी का लगभग 71% हिस्सा पानी से घिरा हुआ है। लेकिन, उस पानी में से लगभग 97% खारा पानी है, जो समुद्रों...