जब बरसात हो और आँगन में खिले चमेली – सौंदर्य और शांति साथ-साथ
बरसात के दिनों में चमेली के फूल: भीनी खुशबू का जादू
बरसात का मौसम आते ही धरती हरियाली से लद जाती है, आसमान से गिरती बूंदों में एक अनोखी ताजगी होती है। इस मौसम में कुछ फूल ऐसे होते हैं जो न केवल अपने सौंदर्य से बल्कि अपनी खुशबू से भी मन मोह लेते हैं – उन्हीं में से एक है चमेली का फूल।
क्यों खास है चमेली बरसात में?
चमेली (Jasmine) का पौधा गर्मी और बरसात दोनों मौसमों में फलता-फूलता है,...