त्योहार पर बनाए घर का मावा — मन को भाए मिठास और प्यार से भरी रेसिपी
मावा बर्फी रेसिपी: राखी पर प्यार और मिठास से भर दें रिश्तों का स्वाद
रक्षाबंधन, भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार, न सिर्फ राखी बांधने की रस्मों का प्रतीक है, बल्कि इसमें प्यार, दुलार और मिठास भी शामिल होती है। और जब बात मिठास की हो, तो घर में बनी हुई मावा बर्फी से बेहतर भला क्या हो सकता है?
इस बार बाजार की मिठाइयों को छोड़कर, अपने हाथों से बनी बर्फी से भाई या बहन को सरप्राइज दीजिए। मावा...